ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग बहाल

फाइल फोटो : आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली| भारतीय रेलवे ने 29 जून से सभी 230 विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग बहाल कर दी है। कोरोनवायरस वायरस महामारी के मद्देनजर इस सेवा को रोक दिया गया था। रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया था।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि जनता को 31 मई को अवगत करा दिया गया था कि 29 जून से सभी विशेष ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई।”

तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले एसी सीट के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास की सीटों के लिए सुबह 11 बजे से की जाती है।

पिछले महीने 200 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने से पहले, रेलवे ने रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर 30 दिवसीय एडवांस बुकिंग फिर से शुरू की थी।

रेलवे वर्तमान में देश भर में 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है और ये 1 जुलाई के बाद से संचालित होने वाली एकमात्र ट्रेनें होंगी क्योंकि इससे पहले की घोषणा में रेलवे ने 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच निर्धारित सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!