US एयरफोर्स एकेडमी के समारोह में मंच पर लड़खड़ाकर गिर पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, VIDEO वायरल

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

वाशिंगटन | राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के उपाधिग्रहण समारोह के दौरान लड़खड़ाकर गिर पड़े. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति ठीक हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्षीय बाइडेन 921 स्नातक कैडेटों में से प्रत्येक के साथ हाथ मिलाने के लिए लगभग डेढ़ घंटे तक खड़े रहे

बाइडेन सेंटर स्टेज से अपनी सीट की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान वो लड़खड़ा गए और जमीन पर गिर पड़े.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने उठने की कोशिश की. इसी बीच वायु सेना अकादमी के एक अधिकारी और सीक्रेट सर्विस के दो एजेंटों सहित अन्य लोगों ने उनकी उठने में मदद की.

बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!