सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए भूमि खिलाएंगी 550 गरीब परिवारों को खाना

फाइल फोटो/फेसबुक

The Hindi Post

मुंबई | दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लिया है।

भूमि ने अपने ‘सोनचिरैया’ के सह-कलाकार की स्मृति में घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। सुशांत के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर भूमि, निर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा की एनजीओ, ‘एक साथ : द अर्थ फाउंडेशन’ के साथ मिलकर इस नेकी को अंजाम देंगी।

भूमि ने लिखा, “मैं अपने प्यारे दोस्त की याद में एक साथ फाउंडेशन के माध्यम से 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लेती हूं। आइए हम सभी के प्रति करुणा और प्रेम प्रदर्शित करें, जिसकी सभी को अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।”

https://www.instagram.com/p/CCAd3ICpoJS/

बीते 16 जून को फिल्मकार अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर ने 3400 गरीब परिवारों को खाना खिलाकर सुशांत को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया था।

दिवंगत अभिनेता ने बॉलीवुड में अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म ‘काई पो चे’ से डेब्यू किया था।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!