बेंगलुरु कोर्ट ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कांग्रेस पार्टी के ट्विटर एकाउंट्स को ब्लॉक करने का दिया आदेश

Photo Credit: Twitter/Bharat Jodo Yatra

The Hindi Post

बेंगलुरु की एक अदालत ने ‘भारत जोड़ो’ और ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के ट्विटर एकाउंट्स को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है. यह दरअसल, म्यूजिक कॉपीराइट के उल्लंघन का एक मामला है. इस मामले की सुनवाई करते हुए बैंगलोर की जिला अदालत ने ट्विटर को दोनों एकाउंट्स को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

बैंगलोर स्थित रिकॉर्ड लेबल – एमआरटी म्यूजिक ने शुक्रवार (4 नवंबर) को कांग्रेस के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. एमआरटी म्यूजिक के पास फिल्म KGF 2 के म्यूजिक राइट्स है. एमआरटी म्यूजिक ने यह आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए जो मार्केटिंग वीडियो कंटेंट तैयार किया गया उसमें उनकी फिल्म के गानों का इस्तेमाल हुआ है.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने उनसे अनुमति लिए बिना ही उनके म्यूजिक का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के कैंपेन में किया.

एमआरटी म्यूजिक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने अपराध संख्या 362/2022 में आईपीसी की धारा 403, 465 और 120 बी आर/डब्ल्यू धारा 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत और धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत केस दर्ज किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!