युवती की उसके ही घर में घुसकर हत्या, फिर शव को 30 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में छुपा दिया गया
बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला की पहले तो हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को 30 से ज्यादा टुकड़ों में काट कर फ्रिज में छुपा दिया गया. महिला अपने घर में अकेले रहती थी.
बेंगलुरू पुलिस ने शनिवार को कहा कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी.
इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब महिला के पड़ासियों को उसके घर से दुर्गंध आई. इसके बाद उन्होंने महिला के रिश्तेदारों को सूचना दी. महालक्ष्मी की मां और बहन शनिवार को उसके घर पहुंची और अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गई. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उनकी चीख निकल गई.
मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू हुई. घर में रखे फ्रिज में शव के टुकड़े मिले. शव को 30 से ज्यादा टुकड़ों में काट दिया गया था. शव में कीड़ें पड़ गए थे.
पुलिस को संदेह है कि महालक्ष्मी की हत्या इस महीने की शुरुआत में ही कर दी गई थी. शव को काटने के लिए चाकू या तलवार जैसे धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था.
महालक्ष्मी बेंगलुरु के एक मशहूर मॉल में काम करती थी. वह घर से सुबह जल्दी निकल जाती थी और देर रात वापस आती थी. वह पांच-छह महीने से इस घर में अकेले रह रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महालक्ष्मी अकेली रहती थी. वह अपने पड़ोसियों से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी.
पुलिस को यह भी पता चला है कि वह शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी था, लेकिन वह अपने पति से अलग रहती थी. उसके पति राणा से पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) एन. सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि ऐसा लगता है कि इस हत्याकांड में केवल एक ही व्यक्ति शामिल था. हत्या करने के बाद उसने शव को 30 से अधिक टुकड़ों में काटा और फिर फ्रिज में भर दिया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
2022 में नई दिल्ली के छतरपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. इस वारदात में 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की उसके लिव-इन पार्टनर 29 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस