अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सावल पूछे है.
ये सवाल है –
A. मोदी जी ED-CBI का दुरुपयोग कर पार्टियां तोड़ और सरकारें गिरा रहे हैं, क्या ये देश के लिए सही है?
B. मोदी जी ने देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कर लिया, जिन्हें उन्होंने ख़ुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बताया था। क्या आपने ऐसी BJP की परिकल्पना की थी?
C. क्या आप BJP के इन कदमों से सहमत हैं?
D. जेपी नड्डा ने कहा था कि अब बीजेपी को आरएसएस की जरुरत नहीं है, अब बेटा अपनी मां (आरएसएस) को आंख दिखाने लग गया है. ये सुनकर आपके दिल पर क्या गुजरी?
E. आपने कानून बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे, आडवाणी जी को रिटायर कर दिया गया जो नियम आडवाणी जी पर लागू हुआ, क्या वो मोदी जी पर लागू नहीं होना चाहिए?
मैं पूरे सम्मान के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत जी से 5 सवाल पूछना चाहता हूँ👇
1️⃣ मोदी जी ED-CBI का दुरुपयोग कर पार्टियाँ तोड़ और सरकारें गिरा रहे हैं, क्या ये देश के लिए सही है?
2️⃣ मोदी जी ने देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कर लिया, जिन्हें उन्होंने ख़ुद सबसे बड़े… pic.twitter.com/q22pMaxcwz
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क