कूच बिहार झड़प में बंगाल भाजपा कार्यकर्ता की मौत
कूच बिहार(पश्चिम बंगाल) | पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में बुधवार को हुई झड़प में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना तूफानगंज पुलिस स्टेशन के अधीन नक्काटिगाछ में पूर्वी शिकारपुर के पास हुई। यहां दो क्लब के सदस्य काली पूजा समारोह को जारी रखने को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए।
घटना के संबंध में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि पीड़ित की पहचान भाजपा के कार्यकर्ता कलाचंद कर्मकार के रूप में हुई है।
भाजपा के कूच बिहार जिला महासचिव संजय चक्रबर्ती ने आरोप लगाया कि कर्मकार को तृणमूल समर्थित बदमाशों ने मारा है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रबिंद्रनाथ घोष ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि भाजपा का आंतरिक झगड़ा है।
आईएएनएस