बेलारूस के राष्ट्रपति ने रूस के अगले हमले के दिये संकेत, मोलडोवा होगा अगला शिकार

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नयी दिल्ली | बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने बुधवार को भूल से यह खुलासा कर दिया कि रूस यूक्रेन के बाद मोलडोवा (Moldova) पर हमला करने की योजना बना रहा है।

मोलडोवा (Moldova) यूक्रेन का पडोसी देश है। मोलडोवा यूक्रेन के दक्षिण में स्थित है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी लुकाशेंको  (Alexander Lukashenko) ने युद्ध की योजना पर सुरक्षा अधिकारियों के साथ जारी चर्चा के दौरान एक मानचित्र सामने रखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस मानचित्र में यूक्रेन में रूस की सेना की प्रस्तावित युद्ध योजना को दिखाया गया था। इसमें रूस की सेना के हमले की योजना की जानकारी है, जिनमें से कुछ योजनाओं पर अमल किया जा चुका है।

उत्तर से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev) पर हमला, क्रीमिया (Crimea) की ओर से खेरसोन (Kherson) पर हमला आदि इसी योजना का हिस्सा थे।

इस मानचित्र में लेकिन साथ ही कई अन्य हमले की योजना भी दर्शायी गयी है जैसे ओडेसा (Odessa) से मोलडोवा पर हमला, जिससे यह संकेत मिलता है कि रूस की सेना की योजना यूक्रेन के पडेसी देश मोलडोवा (Moldova) पर भी हमला करने की है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!