29 टेस्ट मैच और 5 ODI खेल चुके क्रिकेटर का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक

The Hindi Post

मुंबई | भारत के दिग्गज क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. इससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. अली ने 12 मार्च, 2025 को अंतिम सांस ली थी.

सैयद आबिद अली 1960 और 70 के दशक के दौरान भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जो अपने बहुमुखी कौशल के लिए प्रसिद्ध थे.

उन्होंने 29 टेस्ट मैचों और 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह एक हरफनमौला खिलाड़ी थे. 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में उनका योगदान महत्वपूर्ण था.

Photo: IANS

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा : “श्री सैयद आबिद अली एक सच्चे ऑलराउंडर थे, एक ऐसे क्रिकेटर जो खेल की भावना को मूर्त रूप देते थे. 1970 के दशक में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें सबसे अलग बनाया. इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.”

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “श्री सैयद आबिद अली के हरफनमौला कौशल और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को बहुत महत्व दिया जाता है. वह खेल के सच्चे सज्जन थे. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.”

सैयद आबिद अली, जिन्होंने दिसंबर 1967 से दिसंबर 1974 के बीच भारत के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में 29 टेस्ट मैच खेले थे, का 83 वर्ष की आयु में ट्रेसी, कैलिफोर्निया में बुधवार को निधन हो गया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!