बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा : सूत्र

File Photo | IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक टीवी न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने आईएएनएस को ये जानकारी दी है. इस स्टिंग में चेतन शर्मा ने टीम और चयन प्रक्रिया के बारे में आंतरिक जानकारी साझा की थी.

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेज दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया.

स्टिंग ऑपरेशन में 57 वर्षीय चेतन शर्मा को यह कहते सुना गया था कि क्रिकेट के बाहर भारतीय खिलाड़ियों के अपने डॉक्टर होते हैं, जो उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं.

अगर वे 85 प्रतिशत ही फिट हैं तो वे (डॉक्टर) हमें कहते हैं कि उन्हें खेलने दें लेकिन मेडिकल साइंस उन्हें इजाजत नहीं देती, यह समस्या आती है .. खिलाड़ी खेलना चाहते हैं, खिलाड़ी कभी मना नहीं करता.

शर्मा ने कथित तौर पर एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा, वे (प्लेयर्स) ऐसे बदमाश हैं, वे चुपचाप कोने में जाएंगे और एक इंजेक्शन लेंगे और कहेंगे कि वे फिट हैं.

शर्मा ने कथित तौर पर यह भी खुलासा किया कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच टकराव की स्थिति थी. दोनों के बीच ईगो का क्लैश था. इसके कारण दाएं हाथ के बल्लेबाज (विराट कोहली) को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

उन्हें (चेतन शर्मा) यह कहते हुए उद्धृत किया गया, “जब खिलाड़ी थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसे लगता है कि वह बहुत बड़ा हो गया है. वह बोर्ड से भी बड़ा हो गया है. तब उसे लगता है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उसे लगता है कि उसके बिना क्रिकेट खत्म हो जाएगा. क्या ऐसा कभी हुआ है? कई बड़े आए और चले गए. क्रिकेट वहीं रहता है.”

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!