उत्तर प्रदेश का चुनावी संघर्ष: राजा भैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राजा भैया (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

प्रतापगढ़ | उत्तर प्रदेश के कुंडा में रविवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दौरान हमला करने के मामले में रघुनाथ प्रताप सिंह यानि राजा भैया के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।

इस मामले में राजा भैया और 17 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता और एससी/एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गुलशन यादव ने आरोप लगाया था कि राजा भैया और उनके समर्थकों ने मतदान केन्द्र के बाहर हमला किया था। इस हमले में वह हालांकि बाल बाल बच गए थे लेकिन उनकी कार पूरी तरह नष्ट हो गई थी।

इस हमले के बाद समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बीच राजा भैया ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!