कोविड से संक्रमित होने के बाद बप्पी लाहिड़ी अस्पताल में भर्ती

Photo: Facebook

The Hindi Post

मुंबई | संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी बेटी रेमा लाहिड़ी बंसल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

रेमा ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “बप्पी दा ने काफी सावधानी बरती है लेकिन उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ. उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है। वो जल्द ठीक ठीक हो जाएंगे और घर लौटेंगे। अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें हमेशा बनाए रखने के लिए धन्यवाद।”

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशंसकों और सहकर्मियों के लिए बप्पी दा के नाम से मशहूर लाहिड़ी को मुख्य रूप से बॉलीवुड का डिस्को किंग माना जाता है, जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक की हिंदी फिल्मों में संगीत के डिस्को शैली की नींव रखी।

 

पति साहिल सहगल से अलग हुईं कीर्ति कुल्हारी

 

संगीतकार के रूप में उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में ‘डिस्को डांसर’, ‘नमक हलाल’, ‘डांस डांस’, ‘शराबी’, ‘साहेब’, ‘हिम्मतवाला’, ‘वारदात’ और ‘चलते चलते’ जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक शामिल हैं। उन्होंने फिल्म ‘द डर्टी पिक्च र’ के ब्लॉकबस्टर गीत ‘ऊह लाला ला’ के साथ एक गायक के रूप में वापसी की थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!