बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान पर किया जानलेवा हमला, हथियार छीनकर हुए फरार

The Hindi Post

नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार को बांग्लादेशी तस्करों ने एक बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद तस्कर जवान का हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक, जवान को सिर और हाथ पर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ की तरफ से यह जानकारी दी गई.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में कृष्णा नगर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी सीकरा के इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने 4 तस्करों को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर रोका. ड्यूटी पर तैनात जवान ने तस्करों को चुनौती दी और उनका डटकर सामना किया, लेकिन तस्करों ने जवान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में जवान के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

बीएसएफ ने बताया कि घटना के बाद जवान जब तक कुछ समझ पाता, तस्करों ने उसके साथ छीनाझपटी की और उसका हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग गए. इसके बाद साथी जवान सूचना मिलने पर घायल जवान की सहायता के लिए मौके पर पहुंचे. तब तक तस्कर भाग चुके थे. फिलहाल, घटना की प्राथमिकी थाना चपरा में दर्ज की गई है. वहीं जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है.

पूरी घटना पर क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर के उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जब तस्करों और आपराधिक मंशा रखने वाले लोगों को उनके गैर कानूनी कामों में सफलता नहीं मिलती, तो वे जवानों पर जानलेवा हमला करते हैं.

उन्होंने आगे बताया, “हमारे जवानों पर आए दिन तस्करों और उनके साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जाते हैं, लेकिन फिर भी हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते.”

वहीं दूसरी तरफ हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की, जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!