भारत-बांग्लादेश सीमा पर नजर आए कुछ संदिग्ध लोग, बीएसएफ के जवानों ने कर दी फायरिंग.. फिर…

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली में एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया.

दो गुटों के अपराधियों द्वारा हमला किए जाने के बाद बीएसएफ कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. मृतक तस्कर की पहचान बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के ऋषिपारा गांव के अब्दुल्ला के रूप में हुई.

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता एके आर्य ने बताया, “हमारे जवानों ने रात के अंधेरे में नाइट विजन दूरबीन (पीएनवीबी) से 5-6 लोगों को भारत की ओर से बांग्लादेश की ओर बढ़ते देखा. उनके पास हथियार थे. जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बीच बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.”

“ऐसे में जवानों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. इसके बाद तस्कर भारतीय क्षेत्र में वापस भाग गए. मामले की जानकारी होने पर चांदनी चौक सीमा चौकी के कंपनी कमांडर अतिरिक्त बलों के साथ मौके पर पहुंचे और घने जंगल में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया. वहां धारदार हथियार पड़े मिले. उसे मुर्शिदाबाद के मेहसैल के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”

ऋषिपारा गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के अंदर 4.5 किलोमीटर दूर है.

बीएसएफ के अनुसार, “अब्दुल्ला बीड़ी पत्तों की तस्करी करने के प्रयास में भारत में प्रवेश करने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का सुरक्षा घेरा पार कर भारत आया था.”

आर्य के अनुसार, मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24-परगना जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों पर इसी तरह के हमले पहले भी हुए हैं.

सतर्क बीएसएफ जवानों की प्रशंसा करते हुए आर्य ने कहा, “बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा जारी हमलों और घुसपैठ के बारे में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को कई बार सचेत किया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में तस्करों और अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. लेकिन हमारे जवान हमारी सीमाओं की रक्षा करने को प्रतिबद्ध हैं।”

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!