बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में यह अपडेट आया सामने

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम (फाइल फोटो | सोशल मीडिया)

The Hindi Post

कोलकाता | उत्तर 24 परगना जिले (पश्चिम बंगाल) की एक अदालत ने शुक्रवार को बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में जिहाद हलदर को 12 दिनों के लिए CID की हिरासत में भेज दिया. जिहाद हलदर पर बांग्लादेशी सांसद की हत्या का आरोप है.

जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार, जिहाद हलदर एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है. उसने पूछताछ के दौरान CID को बताया कि उसे इस घटना (सांसद की हत्या) को अंजाम देने की सुपारी दी गई थी. इस काम के लिए वह मुंबई से कोलकाता आया था. हलदर ने अपने साथियों के साथ सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है.

शुक्रवार दोपहर हलदर को अदालत में पेश किया गया. CID की मांग पर अदालत ने जिहाद हलदर को उसकी हिरासत में भेज दिया.

इस बीच, CID सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश गए उसके अधिकारियों को पता चला कि हलदर पर वहां भी हत्या का मामला दर्ज है.

शवों की खाल उतारने और मांस काटने में हलदर माहिर है. उसकी इसी खूबी के कारण उसे यह काम सौंपा गया था.

सूत्रों ने बताया कि मृतक बांग्लादेशी सांसद के शरीर के अंगों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया गया है. यही कारण है कि CID को उन्हें बरामद करने में समय लग रहा है.

बांग्लादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम 12 मई को इलाज कराने के सिलसिले में कोलकाता आए थे. वह कोलकाता में अपने मित्र गोपाल विश्वास के बारानगर स्थित आवास पर ठहरे थे.

14 मई को वह बिस्वास के घर से बाहर गए लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!