मोदी सरकार ने 58 साल पहले लगे प्रतिबंध को हटाया, जानिए क्या है यह मामला
नई दिल्ली | नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर लगे प्रतिबंध हो हटा लिया है.
नवंबर 1966 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाया गया प्रतिबंध 9 जुलाई 2024 को हटा दिया गया.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आदेश की एक प्रति शेयर करते हुए X पर लिखा, “58 साल पहले 1966 में जारी किए गए उस असंवैधानिक आदेश को मोदी सरकार ने वापस ले लिया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस आदेश को पारित ही नहीं किया जाना चाहिए था.”
बता दे कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने पर लगे प्रतिबंध को पहले ही हटा लिया था.