रेसलर बजरंग पुनिया का बड़ा एलान – “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं…”

The Hindi Post

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष पद का चुनाव संजय सिंह जीत गए है. संजय सिंह पूर्व अध्यक्ष (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं.

संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई रेसलर नाराज हैं. ये सभी रेसलर्स लंबे समय से बृज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सभी की मांग है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर किसी महिला को होना चाहिए.

संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने गुरुवार (21 दिसंबर) को संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने यह फैसला एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुनाया था. कुश्ती से संन्यास लेने की बात कहते समय साक्षी मलिक भावुक हो गई थी. उन्होंने आंखों में आंसू थे.

अब इसके एक दिन बाद यानि शुक्रवार को रेसलर बजरंग पूनिया ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. बजरंग ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने ये चिट्ठी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की है. बजरंग पूनिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!