सीतापुर जेल में बंद बजरंग मुनि को मिली जमानत, मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का है आरोप

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले बजरंग मुनि को रविवार को जमानत मिल गई है। उनको रिहा कर दिया गया। अपनी रिहाई के तुरंत बाद बजरंग मुनि ने एक बार फिर बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि जेल जाने को लेकर उनको कोई पछतावा नहीं है। मीडिया से बात करते हुए बजरंग मुनि ने कहा कि, “भगवा और धर्म के लिए मुझे हजारों बार जेल जाना पड़े तो मैं जाऊंगा और हजारों हमले झेलना पड़े तो उसके लिए भी तैयार हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है। हमने जो भी कुछ कहा है अपनी धर्म की रक्षा के लिए कहा है। मुझे अपने प्राण भी त्याग ने पड़े तो मैं तैयार हूं।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि, “मुझे कोई पश्चाताप नही है क्योंकि जो सजा मुझे पानी थी वो सजा मैं पा चुका हूं।”

आपको बताते चले कि 2 अप्रैल को खैराबाद में बजरंग मुनि ने मुस्लिम महिलाओं के लिए विवादित बयान दिया था। इसका एक वीडियो नौ अप्रैल को वायरल हुआ था। 10 अप्रैल को बजरंग मुनि पर केस दर्ज किया गया था जिसके बाद 13 अप्रैल को उनको गिरफ्तार किया गया था।

14 अप्रैल को उनको कारागार भेजा गया था और 24 अप्रैल को उनको जमानत मिल गई जिसके बाद उनको रिहा कर दिया गया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!