दो बच्चों की निर्मम हत्या का मामला: दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने पकड़ा
बदायूं | यूपी के बदायूं में मंगलवार को दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिद की कथित पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी जबकि उसका छोटा भाई जावेद फरार हो गया था. उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था.
जावेद ने बरेली (यूपी) के सेटेलाईट बस स्टैंड पर सरेंडर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े – बदायूं डबल मर्डर : हत्याआरोपी की मां की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं डबल मर्डर के दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया है. वह आरोपी साजिद का भाई है. उसके ऊपर जो 25,000 रूपए का इनाम रखा गया था. इसके दबाव में उसने बरेली की बारादरी थाने की सेटेलाइट पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे यहां लाया जा रहा है. उससे हत्याकांड के कारणों का पता लगाया जाएगा.
पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई थीं. फिलहाल, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है. बदायूं पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है.
Javed, brother of Sajid accused of murdering two minor children in Badaun and killed in police encounter, tried surrendering in Bareilly. A purported video of Javed speaking to unidentified men has surfaced. pic.twitter.com/lfKYew2GkA
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 21, 2024
जावेद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में जावेद को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं सीधा दिल्ली भाग गया और बरेली आया हूं, सरेंडर करने. ….बड़े भाई ने किया था (दो बच्चों की हत्या), मैंने कुछ भी नहीं किया है. मेरा कोई हाथ नहीं है. भाई (मुझे) पुलिस के हवाले कर दो.”
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जावेद का आधार कार्ड चेक कर रहे हैं.
यह भी पढ़े – बदायूं दोहरा हत्याकांड: मृतक बच्चों के पिता ने कहा – “हत्या कर जाते समय साजिद ने मेरी पत्नी से कहा काम पूरा हो गया…”
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम मंडी समिति स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार के दो बेटों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. ठेकेदार के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस