रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने शिलान्यास की तिथि तय की, पीएमओ को भेजा प्रस्ताव

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय (फोटो/आईएएनएस)

The Hindi Post

अयोध्या: रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की यहां शनिवार को हुई बैठक में मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तिथि तय कर ली गई। ट्रस्ट ने शिलान्यास के लिए तीन और पांच अगस्त की तिथि तय की और इससे संबंधित प्रस्ताव पीएमओ को भेज दिया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भूमि पूजन के लिए तीन तथा पांच अगस्त की तिथि का प्रस्ताव भेजा गया है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि “बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के 11 ट्रस्टी मौजूद थे। जबकि चार सदस्य वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तारीख तय कर ली है। इसका प्रस्ताव पीएमओ को भेजा गया है। अब इस पर अंतिम फैसला पीएमओ लेगा।”

उन्होंने बताया कि “बैठक में सभी लोगों ने निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। जो अवशेष जमीन से प्राप्त हुए हैं, सभी ने उन्हें देखा और प्रसन्न्ता जाहिर की। हालांकि मिट्टी की ताकत कितनी है, इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उसके बाद यह निर्णय होगा कि नींव कितनी रखी जाएगी। 60 मीटर नीचे से मिट्टी के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए लार्सेन एंड टूब्रो कंपनी काम कर रही है।”

चंपत राय ने कहा कि “यहां पर सोमपुरा ही मंदिर का निर्माण करेगा। सोमनाथ मंदिर को भी इन लोगों ने बनाया है। मंदिर बनाने में पैसे की कमी नहीं होगी। समाज के 10 करोड़ परिवारों से धन संग्रह किया जाएगा, इसके बाद ही मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।”

मंदिर निर्माण कब तक पूरा होगा? चंपत राय ने बताया कि जब सारे प्राथमिक काम पूरे हो जाएंगे तब से निर्माण की गणना शुरू की जाएगी।

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!