केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हुआ भीषण हिमस्खलन
केदारनाथ | केदारनाथ में लगातार हिमस्खलन आने का सिलसिला जारी है. अभी 10 दिन पहले ही केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर के ऊपर एवलॉन्च (हिमस्खलन) आया था. वही आज सुबह सुबह 6:00 बजे के करीब केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला.
बर्फीला तूफान देख श्रद्धालु केदारनाथ में भयभीत हो गए. चंद दिनों के अंदर ही यह केदारनाथ की पहाड़ियों पर दूसरा बर्फीला तूफान है.
Watch #Avalanche in #Kedarnath valley of #Uttarakhand. Thank god no damage so far.#HarHarMahadev #JaiBabaKedar #ViralVideos pic.twitter.com/S282Z925y1
— Sanjana Mohan (@SanjanaMohan10) October 1, 2022
जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना करने जा रही हैं.
आपको बता दें कि, हिमालय क्षेत्र में आज सुबह एक फिर हिमस्खलन हुआ है लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है लेकिन मंदिर सुरक्षित है. मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आईएएनएस