केदारनाथ मंदिर के पीछे फिर हुआ भीषण हिमस्खलन

फोटो: आईएएनएस सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

केदारनाथ | केदारनाथ में लगातार हिमस्खलन आने का सिलसिला जारी है. अभी 10 दिन पहले ही केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर के ऊपर एवलॉन्च (हिमस्खलन) आया था. वही आज सुबह सुबह 6:00 बजे के करीब केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला.

बर्फीला तूफान देख श्रद्धालु केदारनाथ में भयभीत हो गए. चंद दिनों के अंदर ही यह केदारनाथ की पहाड़ियों पर दूसरा बर्फीला तूफान है.

जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना करने जा रही हैं.

आपको बता दें कि, हिमालय क्षेत्र में आज सुबह एक फिर हिमस्खलन हुआ है लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है लेकिन मंदिर सुरक्षित है. मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!