अतुल सुभाष की मां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की यह बड़ी मांग

फाइल फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 09 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें उन्होंने विस्तार से बताया था कि वह इतना बड़ा कदम क्यों उठाने जा रहे है.

अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

अब अतुल सुभाष की मां ने अपने चार साल के पोते की कस्टडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

इस याचिका में पुलिस अधिकारियों को नाबालिग बच्चे को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने और उसकी कस्टडी उसकी दादी को सौंपने का निर्देश देने की मांग की गई है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने की.

फिलहाल, निकिता उसकी मां निशा सिंघानिया और उसका भाई पुलिस की गिरफ्त में है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!