अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, फेंका गया कोई तरल पदार्थ, आरोपी की हुई पिटाई, VIDEO

The Hindi Post

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधान सभा के सावित्री नगर में पदयात्रा कर रहे थे. इस दौरान, एक शख्स ने उन पर कोई तरल पदार्थ फेंक दिया. इससे केजरीवाल सकपका गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और इस शख्स को पकड़ लिया गया. इसके बाद इसको पीटा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

 

अब आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह तरल पदार्थ स्प्रिट था और हमला करने वाले शख्स ने अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…अरविंद जी लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया. उस व्यक्ति ने उन पर स्प्रिट (ज्वलनशील तरल पदार्थ) फेंका. स्प्रिट अरविंद जी और मेरे पर गिरी. हमलावर ने उनको (अरविंद केजरीवाल) जिंदा जलाने की कोशिश की. उसके (हमलावर) एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी. हालांकि, हमारे कार्यकर्ताओं और जनता की सतर्कता के कारण हमलावर स्प्रिट तो फेंक पाया पर आग नहीं लगा पाया. आज दिल्ली के बीचों-बीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.”

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!