इजराइल पर हमला: हमास ने किया जर्मन महिला टैटू आर्टिस्ट का अपहरण, दी मौत की सजा, आतंकियों ने लाश के कपड़े उतारे और उस पर थूका

Photo: X@HananyaNaftali

The Hindi Post

इजराइल पर शनिवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. आतंकी संगठन हमास ने 20 मिनट के अंदर इजराइल पर 5000 राकेट दाग कर उसको हैरान कर दिया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई. इसके बाद इजराइल ने भी मोर्चा संभाला और हमास के ठिकानों पर बमबारी की. इसमें भी काफी लोगों की मौत हो गई है.

इस सब के बीच, सोशल मीडिया पर इजराइल से कई तरह के वीडियो सामने आ रहे है. एक वीडियो ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक लड़की की लाश को ट्रक पर रखा हुआ देखा जा सकता है. इस पर आतंकी बैठे हैं. वो लाश के कपड़े उतारते हैं. उस पर थूकते हैं. बंदूकें दिखाकर इजरायल पर हमला करने का जश्न मनाते हैं. वो इस दौरान ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे भी लगाते हैं.

हमास के लड़ाकों का मानना था कि उन्होंने इजरायल की महिला सैनिक को पकड़ा है. लेकिन यह इजराइल की सैनिक नहीं बल्कि जर्मन महिला टैटू आर्टिस्ट थी जो इजराइल आई हुई थी. हमास ने इस लड़की को शनिवार को अगवा कर लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस लड़की की पहचान हो गई है. मृतका का पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लड़की जर्मनी की रहने वाली थी और वह पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट थी. उसका नाम शानी लाउक थी. शानी 30 साल की थी. वह इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थी.

शानी की मां रिकार्डा ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई ताकि पता चल सके कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हमास के हमलों में 300 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 1500 से अधिक घायल हुए हैं.

हमास ने दर्जनों लोगों को किडनैप कर लिया है. बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!