एटीएम से पांच गुना ज्यादा निकलने लगा कैश, 500 की जगह मिलने लगे 2,500 रूपए
एक व्यक्ति कुछ रुपए निकालने के लिए एटीएम गया। वहां उसने जब 500 रूपए निकालने की कोशिश की तो बदले में मशीन से 500 के 5 नोट बाहर आ गए। यह देखकर वो हैरान हो गया।
उसने यह प्रक्रिया फिर से दोहराई। इस बार भी 500 रूपए निकालने पर 2,500 रूपए ही निकले। वो जल्द ही समझ गया कि एटीएम में कुछ तकनीकी दिक्कत है।
यह वाकया हुआ है महाराष्ट्र के नागपुर में।
थोड़ी देर में यह खबर आस-पास फैल गई। बस फिर क्या था, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग कैश निकालने के लिए जमा हो गए।
यह सिलसिला कुछ वक्त तक चलता रहा और तब रुका जब किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर आकर इस एटीएम को बंद करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने बैंक को इस बारे में जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण अतिरिक्त नकदी निकल रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 500 रूपए के नोटों को गलती से एटीएम के 100 रूपए वाली ट्रे में रख दिया गया था। इसलिए मशीन 100 रूपए के बदले 500 रूपए देने लगी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क