“हमारी उससे सालों से बोलचाल बंद हैं… हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं…” अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी के पिता बोले
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन युवकों में से एक की पहचान लवलेश तिवारी के रूप में हुई हैं. वह UP के बांदा का रहने वाला हैं.
लवलेश के पिता यज्ञ कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनका बेटे से कोई लेना-देना नहीं हैं.
मीडियाकर्मियों ने जब यज्ञ कुमार से सवाल किया कि क्या आप जानते हैं कि इस घटना के बारे में और इसमें उनके बेटे का नाम सामने आया हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता हैं पर उनका इस सब से कोई मतलब नहीं हैं.
जब ये पूछा गया कि क्या लवलेश घर में नहीं रहता था तो उन्होंने इसका न में जवाब दिया.
जब रिपोर्टर ने यज्ञ कुमार से ये पूछा कि लवलेश प्रयागराज में कब से रह रहा था तो उन्होंने कहा कि उनको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि लवलेश 7-8 दिन पहले घर आया था. उन्होंने फिर दोहराया कि उनका और परिवार का उससे कोई लेना देना नहीं था.
यज्ञ कुमार ने बताया, “उससे (लवलेश) हमारी सालों से बोलचाल बंद हैं. उसने एक बिटिया को थप्पड़ मार दिया था चौराहे पर. इसलिए उस पर मुकदमा चल रहा हैं. इस मामले में वह जेल भी गया था. साल-डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटा था.”
जब उनसे पूछा गया कि लवलेश क्या काम करता हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो कुछ नहीं करता हैं, वो नशा करता हैं इसलिए परिवार ने उसको त्याग दिया.
जब उनसे पूछा गया कि आपको इस घटना के बारे में कैसे पता चला तो यज्ञ कुमार ने कहा, “TV देख रहे थे, उसी से पता चला.”
उन्होंने यह भी बताया कि लवलेश ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की हैं. उन्होंने कहा कि वो BA कर रहा था पर उसमें फेल हो गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क