उदयपुर में दर्जी की हत्या का समर्थन करने वाला शख्स गिरफ्तार, भाजपा नेता की शिकायत पर कार्रवाई

0
333
प्रतीकात्मक फोटो (फ्रीपिक)
The Hindi Post

गुवाहाटी | उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का कथित तौर पर समर्थन करने के आरोप में असम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी असम के हैलाकांडी जिले से की गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सैमसुल लस्कर नाम के एक व्यक्ति को कस्टडी में लिया गया है. उसने कथित तौर पर फेसबुक पर एक कमेंट करके हत्या का समर्थन किया.

एक स्थानीय भाजपा नेता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद लस्कर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Mobile Guru

शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई और गुरुवार रात लस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

हैलकनाडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने आईएएनएस को बताया कि उस व्यक्ति को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

उन्होंने कहा, हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post