संजीव जीवा हत्याकांड : शूटर विजय यादव का वीडियो वायरल, बताया किसने दी थी हत्या करने के लिए सुपारी, कितने रूपए में तय हुई थी डील?

संजीव माहेश्वरी जीवा (बाए), विजय यादव (दाए)

The Hindi Post

बात 7 जून की है जब विजय यादव नाम के हमलावर ने गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी को गोलियों से भून डाला था. इस वारदात को लखनऊ के कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था. विजय यादव वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट पहुंचा था.

अब विजय यादव के कुबूलनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दावा करते सुनाई दे रहा है कि काठमांडू में उसकी मुलाकात असलम नाम के शख्स से हुई थी. असलम ने उसे संजीव को मारने की 20 लाख की सुपारी दी थी. बताया था कि उसका भाई आतिफ लखनऊ जेल में बंद है. संजीव ने आतिफ की दाढ़ी नोची है इसलिए उस अपमान का बदला लेना है.

अब विजय का वीडियो ही सामने आ गया। पुलिस बयान की तस्दीक करने में जुटी है.

जो जानकारी निकल कर सामने आई कि विजय यूपी के जौनपुर का रहने वाला है. संजीव की हत्या के तुरंत बाद विजय को दबोच लिया गया था. फिलहाल विजय जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल जाने से पहले पुलिस ने अस्पताल में उससे पूछताछ की थी जिसका एक वीडियो सामने आया है.

इसी वीडियो में विजय कह रहा है कि काठमांडू में असलम नाम के शख्स से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने कहा था कि उसका भाई आतिफ लखनऊ जेल में बंद है. आतिफ हल्की दाढ़ी रखता है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस पर संजीव ने उसकी दाढ़ी नोच ली थी. लिहाजा, संजीव को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी

असलम ने विजय से कहा कि तुम मेरे लिए काम करो. उसने ही विजय को 20 लाख की सुपारी दी थी. इस दावे में कितनी सच्चाई है कि ये आगे की जांच में सामने आएगा.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!