एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मिले विराट कोहली और बाबर आजम, वीडियो आया सामने

Photo: BCCI/Videograb

The Hindi Post

दुबई | 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई है। बुधवार रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ी एशिया कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करते हुए देखे जा सकते हैं। साथ में ही उसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी मौजूद है।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हाथ मिलते हुए देखा जा सकता है। बाबर कोहली के प्रबल समर्थक हैं और पाकिस्तान का यह तेजतर्रार बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को देखकर काफी खुश नजर आए।

कुछ समय पहले, बाबर ने अपनी और कोहली की एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा था, “यह समय भी गुजर जाएगा। मजबूत बने रहे विराट कोहली। यह तस्वीर
पिछले साल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के समय की है।

उसके बाद जवाब में कोहली ने ट्वीट किया, “शुक्रिया, ऐसे ही आप अपने करियर में उन्नति करें।”

कोहली टी20 प्रारूप में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। आखिरी बार वे जुलाई में इंग्लैंड के दौरे के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे और जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया था।

नवंबर 2019 के बाद से कोहली अपने फॉर्म में नहीं हैं।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!