टेस्ट पारी में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने अश्विन

𝐏𝐡𝐨𝐭𝐨 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭: 𝐁𝐂𝐂𝐈

The Hindi Post

चेन्नई | ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के साथ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

अश्विन ने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर बोबी पील ने 1888 में एशेज सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक बैनरमैन का विकेट लिया था।

उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के बेर्ट वोगलर ने पील की उपलब्धि को दोहराया था जब उन्होंने लंदन में इंग्लैंड के टॉप हेवर्ड को पहली ही गेंद पर आउट किया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!