सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को ……. : बोले राहुल गांधी

The Hindi Post

झांसी | उत्तर प्रदेश के झांसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाल देंगे. हम शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि ‘मुफ्त अनाज योजना’ कांग्रेस की सरकार लेकर आई थी. हमारी सरकार बनने पर हम इसके तहत और अधिक अच्छी क्वालिटी का राशन देंगे. गरीबों, किसानों, कमजोर लोगों की सरकार बननी चाहिए. हमारी सरकार आई तो इनसे अच्छा और ज्यादा अनाज बांटेंगे. सरकार बनने के 30 दिन के अंदर किसानों को बीमा का पैसा दिलाएंगे. आंगनबाड़ी महिलाओं की आय दोगुनी हो जाएगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है. हर चरण में भाजपा नीचे जाती जा रही है. किसानों की आय का सारा पैसा भाजपा की जेब में जा रहा है. इस सरकार में सबकुछ महंगा हो गया है. हर बार जब परीक्षा हुई, पेपर लीक कर दिया गया है. वैक्सीन का सच तो आप जानते ही होंगे. आज भाजपा की सरकार में लूट हो रही है. इनका हर वादा झूठा निकला.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!