AAP सांसद संजय सिंह के गिरफ्तार होने पर अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कथित शराब घोटाला मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को घेरा.

AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED के एक्शन को अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “घबराहट” बताया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.”

पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें ED ने गिरफ्तार किया है. ED का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर पर आधारित है.

दिल्ली सरकार की नई उत्पाद नीति में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. ED ने पहले मामले में चार आरोप पत्र दायर किए थे और आरोप पत्र में संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!