अरुणाचल प्रदेश : उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवान की हत्या की

प्रतीकात्मक इमेज (आईएएनएस)

The Hindi Post

इटानगर | दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में बुधवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एक मुठभेड़ में असम राइफल्स के जवान की हत्या कर दी और एक अन्य गोली लगने से घायल हो गया। तिरप जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई, जब असम राइफल्स के एक काफिले पर खोंसा लाजु रोड के सनीलाम तिराहे के पास संदिग्ध आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। यह इलाका म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है।

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, “मुठभेड़ में, अर्ध-सैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गोली लगने से घायल हो गया।”

ऐसा माना जा रहा है कि ये उग्रवादी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक-मुईवाह(एनएससीएन-आईएम) से जुड़े हुए हैं। उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।

घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।

अभी तक यह पता नहीं चला है कि उग्रवादी हमले के दौरान असम राइफल्स के कितने जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!