न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में अर्शदीप सिंह सबसे महंगे साबित हुए, एक गेंद पर दिए 13 रन

0
409
File Photo (Twitter@arshdeepsinghh)
The Hindi Post

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 20वें ओवर में 27 रन दे दिए. ये एक T20 पारी के 20वें ओवर में किसी भारतीय बॉलर द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन हैं.

पिछला रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20वें ओवर में 26 रन लुटाए थे.

साथ ही अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 51 दे दिए. उन्होंने केवल 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया.

अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर 13 रन दे दिए. पहली गेंद नो बॉल थी, जिसपर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा. इसके बाद फ्री हिट पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post