डोडा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक अफसर शहीद

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में बुधवार को एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों की सीमा पर स्थित अकर जंगलों में चल रहे अभियान में सेना के कैप्टन दीपक शहीद हो गए.

सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की.

सूत्रों ने बताया, “आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर कैप्टन दीपक को गोली लग गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पर गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.”

इस अभियान में एक आतंकवादी घायल हो गया है. मौके से अमेरिका निर्मित एम4 असॉल्ट राइफल बरामद हुई है. इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद हुई है. इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!