सेना प्रमुख को लेकर आई बड़ी खबर

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली । भारत के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज सी. पांडे, जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले थे, को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह घोषणा की.

मंत्रालय ने कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को सेना नियम, 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत जनरल पांडे को उनकी सेवानिवृत्ति की सामान्य आयु (31 मई, 2024) से परे, यानी 30 जून, 2024 तक एक महीने की अवधि के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी.

दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन प्राप्त जनरल पांडे को 30 अप्रैल, 2022 को सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. जब उन्हें शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया था, तब वह सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!