14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाएं जाने की अपील वापस ली गई
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को “काऊ हग डे” (गाय को गले लगाए) के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद, लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी और यह सिलसिला लगातार जारी था. अब एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को “काउ हग डे” के रूप में मनाने का फैसला वापस ले लिया है.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने आम लोगों से अपील की थी कि वो आगामी 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाए और अपने आसपास जो गाएं हैं उन्हें गले लगाएं.
14 फरवरी को दुनियाभर में ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन को “काऊ हग डे” मनाने के लिए चुना गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क