कोटा में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, 8 महीने में 22वां मामला
जयपुर | कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पिछले आठ महीने में कोटा में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. 21 में से 4 मौतें अगस्त के महीने में हुई है.
करीब 10 घंटे तक वाल्मिकी प्रसाद जांगिड़ का शव नहीं मिला. 18 वर्षीय छात्र आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. लेकिन, पुलिस को मंगलवार की रात करीब 8 बजे घटना की जानकारी मिली.
मृतक वाल्मिकी प्रसाद जांगिड़ बिहार के गया का रहने वाला था. वह जुलाई 2022 में कोटा आया था और एक किराए के कमरे में रह रहा था.
जब पास में रहने वाले एक अन्य छात्र ने शाम 7 बजे तक वाल्मिकी को नहीं देखा तो उसने मंगलवार की शाम को उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
छात्रों ने मकान मालिक को सूचना दी तो वह आधे घंटे बाद पहुंचे. उन्होंने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई.
जब पुलिस दरवाजा खोल कर अंदर घुसी तो देखा कि वाल्मिकी का शव कमरे की खिड़की से लटक रहा है. शुरुआती जानकारी में पता चला कि वाल्मिकी ने पहले सत्र में आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी की थी. वह फिलहाल दूसरे सत्र की तैयारी कर रहा था.
मृतक के पिता विनोद के मुताबिक वह अपने बेटे को कोटा नहीं भेजना चाहते थे. विनोद ने बताया कि सोमवार को वाल्मिकी ने फोन पर दो बार बात की थी. उसने तनाव जैसी कोई बात नहीं बताई थी.
बता दें इस महीने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मनीष प्रजापति (17), बिहार के मोतिहारी निवासी भार्गव मिश्रा (17) और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मनजोत छाबड़ा (18) ने भी खुदकुशी कर ली थी.
आईएएनएस