8 दिन मुस्तैद दिखी पुलिस, जैसे ही ड्यूटी हटी – अंजलि के घर घुस गया कोई, की चोरी, उठा ले गया कई सामान

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जनवरी की तड़के अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी. उसको कार सवार युवक कथित तौर पर 12 किलोमीटर तक घसीट ले गए थे.

अब अंजलि से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अंजलि के घर, अज्ञात लुटेरों ने तोड़फोड़ की और टीवी समेत अन्य सामान उठा ले गए. चोरी के इस मामले में पुलिस अभी तक कोई ब्योरा नहीं दे पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने अंजलि के परिवार के सदस्यों को सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे उनके घर में हुई चोरी की इस घटना की सूचना दे दी थी. घर का ताला टूटा हुआ था और कई सामान गायब थे.

अमन विहार थाने के अधिकारी मौके पर थे.

अंजलि की एक रिश्तेदार अनु ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें चोरी के बारे में बताया था और कहा, “हमें इसके पीछे (चोरी) निधि के होने का शक है.” अनु ने कहा कि, “निधि पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखने की कोशिश कर रही है.”

फाइल फोटो
फाइल फोटो

अंजलि के परिजन भी पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं. अनु ने सवाल किया, “पुलिस पिछले आठ दिनों से यहां थी लेकिन वह कल यहां क्यों नहीं थी?”

1 जनवरी को, अंजलि और निधि, रोहिणी के एक होटल में पार्टी करने के बाद घर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी स्कूटी की मारुति बलेनो कार से टक्कर हो गई. निधि को तो मामूली चोटें आई, लेकिन अंजलि कई किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटती चली गई. इससे उसी दर्दनाक मौत हुई.

इससे पहले, पुलिस ने धारा 164 सीआरपीसी के तहत निधि का बयान दर्ज किया था क्योंकि वह (निधि) घटना की चश्मदीद गवाह है.

पुलिस ने सात आरोपियों आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. अंकुश को हाल ही में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!