महंगाई का झटका: अमूल ने तीन रूपए प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

The Hindi Post

अहमदाबाद | गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इस दाम बढ़ोतरी से जनता को जोर का झटका लगा है.

जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 की रात से संशोधित की गई है”. यानि नहीं रेट लागु भी हो गए है.

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो गया है. अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा.

Amul increases milk price

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!