अमित शाह का फर्जी वीडियो मामला: पुलिस ने किया एक शख्स को गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो के साथ किए गए छेड़छाड़ के मामले में ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम के X हैंडल का संचालन करने वाले अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया.

इस बीच, हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने इसी मामले में हैदराबाद के पांच लोगों – पेंड्याला वामशी कृष्णा, सतीश मन्ने, पेट्टम नवीन, असमा तसलीम और कोया गीता – को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने तेलंगाना के मेडक में 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया था. हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “पेंड्याला वामशी कृष्णा को WhatsApp पर अमित शाह के भाषण का वीडियो मिला था. इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी. कृष्णा ने इस वीडियो को ‘आईएनसी तेलंगाना’ के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था. साथ ही उसने इसे कई WhatsApp ग्रुप्स में शेयर भी किया था.”

दिल्ली पुलिस ने भाजपा और गृह मंत्रालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. FIR आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465, 469 और 171जी तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत दर्ज हुई है.

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इस वीडियो के बारे में जांचकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और Meta से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से भी पूछताछ की है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!