कड़ी सुरक्षा में कानपुर से महराजगंज जेल शिफ्ट किए जा रहे है सपा विधायक इरफान सोलंकी

The Hindi Post

कानपुर | सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जिला जेल से महराजगंज जेल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. आज (21 दिसंबर) सुबह उनको महराजगंज जेल में शिफ्ट करने के लिए कानपुर से रवाना किया गया.

कड़ी सुरक्षा में सपा विधायक को महराजगंज जेल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. जेल से निकलते समय, माँ और पत्नी को देख इरफान भावुक हो गए.

इरफान महराजगंज जेल जाने के समय, काली पैंट और सफेद जैकेट पहने हुए थे. जानकारी के अनुसार, इरफान हाथ में कुरान लिए हुए थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

आपको बात दे, कानपुर और महराजगंज की दुरी 387 किलोमीटर है. इस यात्रा को पूरी करने में 6-7 घंटे का समय लग सकता है.

प्लाट में आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर और बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान के परिवार को भारतीय होने का प्रमाणपत्र देने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी 2 दिसंबर से जेल में बंद है. अब तक वो कानपुर जिला कारागार में बंद थे. अब सपा विधायक महराजगंज जेल में रखे जाएंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!