अमेरिका : एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग, डरा देने वाले वीडियो आए सामने

Photo: IANS

The Hindi Post

वाशिंगटन | अमेरिका अभी वाशिंगटन डीसी में हुई विमान दुर्घटना से उबर ही रहा था कि शुक्रवार शाम को एक और विमान दुर्घटना हो गई. इस बार पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे कई घरों में आग लग गई.

स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यह एक मेडिकल फ्लाइट (मेडिकल विमान) थी और इसमें छह लोग सवार थे.

सीबीएस न्यूज ने रिपोर्ट किया कि न्यू रूजवेल्ट बुलेवार्ड और कॉटमैन एवेन्यू में कई घरों में आग लग गई है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि यह हादसा रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ. इस शॉपिंग सेंटर के चारों ओर घर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान कैल्वर्ट स्ट्रीट के 7,200 ब्लॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह एक आवासीय इलाका है. दुर्घटना शाम लगभग 6 बजे के करीब हुई.

अब इस दुर्घटना की जांच की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के क्रैश होने के बाद उसका मलबा कुछ घरों पर गिरा और उनमें आग लग गई. साथ ही कुछ कारें भी आग की चपेट में आ गई.


The Hindi Post
error: Content is protected !!