अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

हैदराबाद | साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

4 दिसंबर को “पुष्पा 2: द रूल” के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला (35 साल) की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर केस दर्ज हुआ था.

इस प्रीमियर शो के दौरान महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर दुख भी जताया था. X पर घटना का जिक्र करते हुए वीडियो पोस्ट कर अल्लू ने लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

बता दे कि अल्लू ने 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी.

By Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!