ऑस्कर अकादमी का हिस्सा बनने के लिए ऋतिक, आलिया को न्योता

फाइल फोटो

The Hindi Post

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड कलाकार आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन उन 819 कलाकारों और कार्यकारियों में हैं, जिन्हें अकादमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) में शामिल होने का न्योता मिला है। साल 2020 में इसमें शामिल होने वाली हस्तियों में डिजाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर निष्ठा जैन (‘गुलाबी गैंग’, ‘लक्ष्मी’ और ‘मी’), लेखिक सबरीना धवन (‘कमीने’, ‘मानसून वेडिंग’), कास्टिंग डायरेक्टर्स नंदिनी श्रीकेंत (‘गली बॉय’, ‘लाइफ ऑफ पाई’) और टेस जोसेफ (‘लायन’), विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट विशाल आनंद (‘वॉर’, ‘भारत’) और संदीप कमल (‘पानीपत’, ‘जल’) और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक वी सेंथिल कुमार इत्यादि शामिल हैं।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई सूची के साथ अकादमी बढ़ती विविधता की दिशा में अपना काम जारी रखना चाहती है।

यदि सभी आमंत्रित 819 हस्तिया अपने निमंत्रण को स्वीकार कर लेती हैं, तो यह कुल सदस्यता को 9,412 तक ले जाएगा। इन नए सदस्यों में 45 प्रतिशत महिलाएं होंगी और 36 प्रतिशत कम संख्या वाले जातीय/प्रजातीय समुदायों में से होंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 49 प्रतिशत 68 देशों से होंगे।

इस आमंत्रण को जो स्वीकार कर लेंगे, उन्हें 93वें अकादमी अवॉर्डस में मतदान करने का अधिकार प्राप्त होगा।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!