अखिलेश यादव का जबरा फैन, मिलने के लिए 7 बार भाग चुका हैं घर से
लखनऊ || आजमगढ़ का रहने वाला एक नाबालिग लड़का, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के लिए घर से भाग कर लखनऊ पहुंच गया. यह सातवीं बार हैं जब यह लड़का अखिलेश से मिलने के लिए घर से भागा हैं. हालांकि, वो पूर्व मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाया क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया.
बताया जा रहा है कि अखिलेश से मिलने के लिए यह लड़का कई बार अपने घर से भाग चुका है. लड़के को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया है और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
चाइल्डलाइन के समन्वयक विवेक शर्मा ने कहा, “लड़के को ढूंढना मुश्किल नहीं था क्योंकि वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए घर से कई बार भाग चुका है. ऐसा उसने करीब सात बार किया है. लड़का पहली बार अपने घर से तब भागा था जब वह महज 10 साल का था. वह अखिलेश यादव से मिलने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे दूर-दराज शहरों में जा चुका है.”
जब लड़का 26 मार्च को लापता हो गया, तो उसके माता-पिता ने चाइल्डलाइन से संपर्क किया और अधिकारियों को उसके घर से भागने के पीछे का कारण बताया.
रात 8.30 बजे कॉल आने के तुरंत बाद, चार चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं को विक्रमादित्य मार्ग स्थित अखिलेश यादव के आवास के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया.
लड़के का पता लगाने के लिए बंदरिया बाग, दिलकुशा मार्ग और हजरतगंज में भी कर्मियों को तैनात किया गया.
शर्मा ने कहा, “हम पहली रात में उसका पता नहीं लगा पाए. हालांकि, विक्रमादित्य मार्ग पर एक रेहड़ी वाले ने हमें बताया कि उसने इलाके में एक लड़का देखा है. अगले दिन, हमारे कार्यकर्ता फिर से उसकी तलाश में निकले, और एक चाट स्टॉल वाले ने उन्हें बताया कि उन्होंने लड़के को फिर से सड़क पर देखा.”
आखिरकार चाइल्डलाइन वर्कर्स ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित एसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर लड़के को देखा. उसने एसपी की टोपी पहन रखी थी और गले में एक स्टोल लपेटा हुआ था.
पूछताछ किए जाने पर, लड़के ने खुलासा किया कि उसने अखिलेश यादव के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया.
बाल कल्याण समिति ने आदेश दिया है कि लड़के को मोहन रोड स्थित सरकारी बाल आश्रय गृह में तब तक रखा जाए जब तक कि उसके माता-पिता आजमगढ़ से उसे वापस घर ले जाने के लिए नहीं आ जाते.
लड़के की काउंसलिंग भी की जा रही है.
आईएएनएस