‘अखिलेश यादव जी कोई मुख्यमंत्री नहीं हैं’, ऐसा क्यों बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. सभी की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं.

इस बीच, बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दिया था, जिस पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री नहीं हैं, उन्हें कोई भी शिकायत या समस्या है, तो वह सरकार को बताए, लेकिन वो इस बात को जान लें कि ट्रांसफर करना हमारा अधिकार है. अब उनको व्याख्यान करना है, तो करें.”

दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था, “भाजपा प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बौखलाई हुई है, इसलिए मनमाफिक अधिकारियों के तबादले कर रही है.”

सपा प्रमुख के इसी बयान पर अब केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. प्रदेश में कुल 29 अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया था. इसमें 13 जिलों के डीएम भी शामिल हैं.

नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मंदिरों में विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. इस पर सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. केशव प्रसाद मौर्य से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने दो टूक कहा कि इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. यह तो अच्छी बात है.”

उन्होंने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोग “तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, हम नहीं करते”.

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी के करहल में आयोजित ग्राम सभा के चौपाल में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि यह चौपाल बेहद शानदार रहा. इसमें कई लोग शामिल हुए.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!