अखिलेश यादव ने यूपी अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की सभी कार्यकारिणी भंग की

0
444
फाइल फोटो
The Hindi Post

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की अन्य सभी कार्यकारिणी भंग कर दी है. उन्होंने लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, युथ ब्रिगेड, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की.

उन्होंने लिखा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.”

आने वाले दिनों में अब नई कार्यकारिणी का गठन होगा.

कार्यकारिणी भंग करने का फैसला ऐसे समय आया है जब समाजवादी पार्टी हाल ही में हुए लोकसभा के लिए हुए  उपचुनावों में दोनों सीटें हार गई. पार्टी के हाथ से रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीटें फिसल गई. दोनों सीटों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया.

रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा सीट, आज़म खान और अखिलेश यादव द्वारा छोड़े जाने के बाद खली हुई थी. इसलिए यहाँ उपचुनाव करवाना पड़ा था. जहाँ रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की, वही आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ विजयी घोषित किए गए.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post