कानपुर से लौटते समय अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ खाई मैग्गी, Photo हुई वायरल
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले अखिलेश यादव ने कानपुर देहात जाकर बलवंत सिंह के परिवार से मुलाकात की. बलवंत के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण उनकी (बलवंत) मौत हुई थी.
कानपुर के जिला जेल पहुंचकर अखिलेश यादव ने इरफान सोलंकी से मुलाकात की. आधे घंटे बाद वो जेल से बाहर निकले. उन्होंने जेल से निकल कर कहा कि इरफान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.
इसके बाद, अखिलेश यादव लखनऊ के लिए लौटने लगे. वो जब गंगा बैराज पहुंचे तो रुक गए और मनोज निषाद की दुकान पर मैग्गी खाई. यह दुकान सड़क किनारे स्थित है. इस दौरान उनके साथ आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा विधायक मो. हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम सहित कई नेता मौजूद थे. वहां मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मैग्गी का लुफ्त उठाया.
मैगी खाने की तस्वीर ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, ‘छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है, कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की.’
छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस साँस ले सकती है।
कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की। pic.twitter.com/4Bs83dljhJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क