अखिलेश ने पूरी की अस्थि संचयन की रस्म, बोले आज बिन सूरज के हुआ सवेरा
लखनऊ | सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता की अस्थियों का संचयन और पिंडदान किया.
उन्होंने कहा की आज पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा.
सपा के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मंगलवार को अंत्येष्टि के बाद बुधवार को सैफई स्थित कोठी में शुद्धि संस्कार संपन्न हुआ. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे.
अखिलेश सुबह अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और पिता की अस्थियां एकत्रित की. अखिलेश ने बुधवार को पिता की चिता के दर्शन किए. इस दौरान वह बहुत गंभीर नजर आ रहे थे. उनके साथ उनके परिवार व गांव के लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पिता के जाने का दुख है. उन्होंने कहा कि आज पहली बार लगा कि बिन सूरज के सवेरा उगा.
आज पहली बार लगा…
बिन सूरज के उगा सवेरा. pic.twitter.com/XlboMo8G2V
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 12, 2022
परिवार के सभी लोग आवास पर ही एकत्रित हैं और शोक का माहौल बना है. लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आवास पर पहुंच रहे हैं. पूरा सैफई शोक में डूबा है और सुबह से लोगों ने दुकानें नहीं खोली हैं. चारों तरफ मुलायम सिंह के बारे में ही लोग चर्चा कर रहे हैं.
आईएएनएस